गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पार्सल डिलीवरी के नाम पर महिला से एक लाख 58 हजार 614 रुपये की ठगी को अंजाम दिया। शिकायत के आधार पर गुरुग्राम पुलिस के साइबर अपराध थाना पूर्व में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सेक्टर-38 निवासी आकृति सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ जुलाई को उन्हें अज्ञात व्यक्ति द्वारा पार्सल डिलीवरी के संबंध में संपर्क किया गया। जालसाज ने किसी बहाने से उन्हें झांसे में लिया और उनके खाते से कुल एक लाख 58 हजार 614 की धोखाधड़ी करते हुए रुपये खाते से निकाल लिए गए। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम लेनदेन के डिजिटल फुटप्रिंट्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। जालसाज ने खाते से 1.13 ला...