नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्र. सं। शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक पार्सल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सुबह 10:30 बजे हुए इस हादसे के चलते रेल परिचालन प्रभावित रहा। तीन लोकल गाड़ियों को रद्द करना पड़ा। यह गाड़ियां रोहतक से नई दिल्ली, जींद से नई दिल्ली और शकूरबस्ती से नई दिल्ली के बीच चलनी थीं। वहीं, 14 गाड़ियों को गंतव्य से पहले टर्मिनेट किया गया और वहीं से वापस चलाया गया। इनके अलावा एक रेलगाड़ी को डायवर्ट कर चलाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीन घंटे में डिब्बों को ट्रैक पर चढ़ाया गया, जिसके बाद यह पार्सल ट्रेन रवाना हुई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। डिब्बों के पटरी से उतरने की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...