बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। रोसड़ा से भेजा गया पार्सल शहर स्थित बस स्टैंड से एक बस से गायब हो गया। पीड़ित लोहियानगर थाना के बाघा निवासी मायाराम प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार ने नगर थाने में 23 जुलाई को ही प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। लेकिन, नगर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल करती रही। एफआईआर नहीं होने पर पीड़ित ने वरीय अधिकारी से शिकायत की। उसके बाद 24 अगस्त की तिथि में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में चंदन कुमार ने कहा है कि 23 जुलाई को मेरा पार्सल मेसर्स कृषि समाधान रोसड़ा से बस से बेगूसराय के लिए चला था। उस पर पता व मोबाइल नंबर स्पष्ट लिखा हुआ था। पार्सल में लगभग 61 हजार 200 रुपये की सामग्री थी। पार्सल को बस चालक के द्वारा बस स्टैंड में मुझे देना था लेकिन बस चालक के द्वारा...