पिथौरागढ़, फरवरी 11 -- नगर निगम के पार्षद निर्वाचित होने पर सुशील खत्री को सामाजिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता के लिए सामाजिक सरोकारों से जुड़े जुगल किशोर पाण्डे ने सम्मानित किया। इस दौरान पाण्डे ने खत्री के कार्यों की सराहना की।कहा कि वह नेकी की दीवार से लेकर नगर की सभी समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। पाण्डे ने पार्षद खत्री को पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित पार्षद खत्री ने सम्मानित किए जाने पर सभी का आभार ज्ञापित किया, कहा कि वे जन हित में पूरी ताकत के साथ काम करेंगे।इस दौरान ललित मोहन पाटनी सहित कई शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...