कोटद्वार, अक्टूबर 1 -- विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति द्वारा पश्चिमी झण्डीचौड़ में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर स्थानीय पार्षद सुखपाल शाह को 'विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा स्मृति सम्मान - 2025' से सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिलनाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में मुनि विश्वकर्मा ने निर्धन मेधावी छात्र -छात्राओं ,अनाथ, दिव्यांगों व बेसहारों के हित में अपनी निजी पूंजी से 1995 में ट्रस्ट की स्थापना की थी,तब से ट्रस्ट अपने उद्देश्यों के अनुसार कार्य कर रहा है । ...