रुडकी, सितम्बर 1 -- नगर निगम के वार्ड 38 के पार्षद मनीष बॉलर के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। एसटीएफ देहरादून की टीम ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि जेल में बंद कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के गुर्गे मनीष समेत अन्य हरिद्वार और आसपास के इलाकों में बेशकीमती जमीनों को अवैध रूप से बेच रहे हैं। इसके अलावा और भी कई आरोप हैं। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिछले माह गुरुवार को एसटीएफ ने मनीष बॉलर और पंकज अष्टवाल को रुड़की से गिरफ्तार की थी। उस दौरान भी गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...