हरिद्वार, फरवरी 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। लघु व्यापार एसोसिएशन के नगर संयोजक अमित कुमार ने वार्ड नंबर एक से पार्षद पद पर जीत दर्ज करने और शपथ लेने के बाद प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के कार्यालय में मिठाई बांटी। वह लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों के रूप में पूरे राज्य में जीतने वाले पहले प्रत्याशी बने। संजय चोपड़ा ने अमित कुमार को बधाई देकर कहा कि वह समस्त लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए आवाज उठाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता जमशेद अली, बाबू शकील अहमद, अशोक कुमार, राशिद अली, शाहनवाज खान, मुकेश वर्मा, सूरज सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...