लखनऊ, दिसम्बर 28 -- गोसाईंगंज में निर्दलीय पार्षद पर राड से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पार्षद का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों सुधीर भट्ट, श्रवण भट्ट और मो. राशिद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। विवाद में शामिल दोनों पक्ष गोसाइगंज चेयरमैन के समर्थक हैं। गोसाईंगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात होटल में पार्षद अखिलेख गुप्ता उर्फ अक्का के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...