भागलपुर, अगस्त 27 -- बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 48-2 के अंतर्गत सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने को लेकर 13 पार्षद ने सभापति को पत्र दिया है। पार्षद ने पत्र में बताया है कि सामान्य बोर्ड की बैठक बुलायी जाए। पार्षद के द्वारा प्राप्त आवेदन में दिए गए योजना एवं कार्यालय द्वारा तैयार किए गए प्राक्कलन को स्वीकृत करते हुए निविदा करने पर विचार को लेकर बैठक बुलाकर चर्चा करने की बात कही गई है। सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...