गाज़ियाबाद, जून 10 -- गाजियाबाद। वार्ड 95 की पार्षद रुकसाना सैफी ने महापौर और नगर आयुक्त को पत्र भेजकर अवगत कराया कि वार्ड में पानी न आने की समस्या बढ़ती जा रही है। भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। इसके बाद भी जस्सीपुरा, कैला भट्टा, प्रेम नगर और भैरव मंदिर के पास पानी की समस्या है। कई बार शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। पार्षद का कहना है कि पांच और दस एचपी के कई नलकूप खराब हैं। पीएसी चौक पर लगा 30 एचपी का नलकूप पानी नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...