प्रयागराज, अगस्त 3 -- नैनी। नैनी वार्ड सात के पार्षद राकेश जायसवाल के साथ एक कार्यक्रम में गालीगलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पार्षद का आरोप है कि उन्हें रविवार को मेवालाल बगिया स्थित एक गेस्ट हाउस में बाटी चोखा के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान एक युवक ने उनके साथ गालीगलौच की और विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामले में पार्षद की ओर से नैनी कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...