हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बाजार में आवाजाही में बाधा बने रहे निर्माण कार्यों को सोमवार को प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने रोक दिया। कालाढूंगी चौराहे के नजदीक किए जा रहे निर्माण कार्य की स्थानीय पार्षद प्रेम प्रकाश बेलवाल ने शिकायत प्रशासन से की थी। वहीं पार्षद ने निर्माण कार्य के जांच की मांग भी की है। कालाढूंगी चौराहे के नजदीक सड़क चौड़ीकरण के तहत अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान क्षतिग्रस्त दुकानों का पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। इसके लिए सड़क के साथ ही गली में पोल खड़े किए जाने से बाजार का आवागमन बाधित हो रहा है। इससे नवरात्र के दौरान स्थानीय लोगों को परेशानी होने के साथ ही व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इसके समाधान के लिए बाजार वार्ड के पार्षद ने प्रशासन से शिकायत की थी। सोमवार को प्राधिकरण और नगर निगम क...