मुजफ्फरपुर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर। निगम कार्यालय परिसर में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल का अनशन जारी रहा। शाम में सिविल सर्जन के निर्देश पर पहुंचे डॉक्टर ने पार्षद के स्वास्थ्य की जांच की। पार्षद ने कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। उनकी दो मांगों में ट्रेड लाइसेंस के साथ बिलंब शुल्क के प्रावधान को खत्म करने और स्वच्छता दूतों के पारिश्रमिक में वृद्धि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...