देहरादून, मार्च 7 -- बद्री जन कल्याण संगठन समिति बद्रीश कॉलोनी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय पार्षद कमली भट्ट को सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। नगर निगम में भी पार्टी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को एक नई रफ्तार देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...