अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़। नगर निगम 18 से 20 पार्षदों ने सुखमा कंपनी का करार समाप्त करने के लिए पत्र लिखकर मेयर को सौंपा है। मेयर ने बताया कि उनके पास लगभग डेढ़ दर्जन पार्षदों के पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें मांग की गई है कि सुखमा कंपनी का करार समाप्त किया जाए। शहर में सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं रख पा रही है। इससे जनता पार्षदों को घेरती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...