गुड़गांव, जुलाई 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में कूड़े, सीवर जाम और जलभराव की समस्याओं को लेकर मंगलवार को निगम के दस से 15 पार्षदों ने निगम आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान पार्षद शहर में जलभराव और निगम की तरफ से बरसाती नालों की लेटलतीफी पर पार्षद बिफर पड़े। निगम पार्षदों ने निगम आयुक्त से शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सीवरेज लाइनों और बरसाती नालों की सफाई का काम फरवरी-मार्च में शुरू करने की मांग की है। पार्षदों ने विकास कार्यों और वार्ड रखरखाव से जुड़ी फाइलों को निकालने में हो रही लंबी देरी का हवाला देते हुए एक सदन बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है। गौरतलब है कि 12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से नगर निगम ने अपनी पहली नियमित सदन की बैठक अभी तक नहीं बुलाई है, हालांकि आठ अप्रैल को एक विशेष बजट बैठक जरूर हुई थी...