बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया । नगर निगम कार्यालय में सोमवार को वार्ड 37 के पार्षद शैलेश कुमार व वार्ड 30 के पार्षद विजय यादव के बीच हुए मारपीट के मामले में नगर थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना के परवतिया टोला निवासी विजय यादव की शिकायत पर पार्षद शैलेश कुमार आजाद हुसैन व इम्तेयाज अहमद को नामजद किया गया है। जबकि शैलेश कुमार की शिकायत पर पार्षद विजय यादव, अमर यादव, साजन पटेल, पार्षद प्रतिनिधि केशव राज सिंह, इन्द्रजीत यादव, अभिषेक पांडेय तथा सिकंदर यादव को अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि छानबीन कर दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में वार्ड 37 के पार्षद शैलेश कुमार ने बताया है कि वे मंगलवार को 12:30 बजे निगम कार्यालय में गए थे। वहां पूर्...