नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Parvati ji ki Aarti, Shiv ji ki Aarti: इस साल मंगलवार के दिन हरतालिका तीज की पूजा की जाएगी। 26 अगस्त को विधिवत शिव जी और मां पार्वती का पूजन किया जाएगा। ऐसे में पूजन समाप्त हो जाने के बाद पूरी श्रद्धा के साथ पार्वती माता और शिव की आरती की जाएगी। आगे पढ़ें मां पार्वती और भगवान शिव जी की आरती-पार्वती माता की आरती जय पार्वती माता, जय पार्वती माता. ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता.. जय पार्वती माता... अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता. जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता. जय पार्वती माता... यह भी पढ़ें- हरतालिका तीज पर बुध, शुक्र, चंद्र, मंगल की चाल का धमाल, इन राशियों को धन-वृद्धि सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा. देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा.. जय पार्वती माता... सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता. हेमांचल घर जन्मी सखियन ...