चक्रधरपुर, अप्रैल 9 -- मनोहरपुर,संवाददाता। प्रखंड के गोपीपुर स्थित माता पार्वती मंदिर का पहला स्थापना दिवस धूमधाम और विधिपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर गोपीपुर समेत आसपास के कई गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने कोयल नदी से कलश में जल भरकर कलश यात्रा निकाली। यात्रा मंदिर के प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। वहां माता पार्वती और भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा - अर्चना की गई। अनुष्ठान का कार्य पंडित अखिलेश्वर पांडे ने संपन्न कराया। उसके बाद परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज, राजेंद्र बाड़ा, मंदिर के संरक्षक लालू महतो के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...