गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- मोदीनगर, संवाददाता। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिवार ने कॉलोनी निवासी एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी छह अक्टूबर को ब्यूटी पार्लर जाने के लिए घर से बोलकर निकली थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन नहीं मिली। परिवार ने कॉलोनी के ही रहने वाले युवक पर उसे बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, युवती के पिता की तरफ से कॉलोनी निवासी अभिषेक के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके आधार पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...