रुद्रपुर, जुलाई 8 -- रुद्रपुर। घर से पार्लर जाने की बात कहकर निकली महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने पति की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। संजय नगर खेड़ा निवासी ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी बीते 11 अप्रैल को दोपहर घर से बाहर गई थी। उसकी पत्नी ने कहा था कि वह पार्लर जा रही है, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है। परिजनों ने उसकी सभी संभावित जगहों और रिश्तेदारों में तलाश की पर कुछ पता नहीं चल पाया। पति ने पुलिस से पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कर उसे जल्द से जल्द तलाशने की मांग की है। वहीं ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...