प्रयागराज, नवम्बर 24 -- पार्थ जोशी और तेजस सिंह प्रदेशस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में दो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। टेनिस डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में प्रतियोगिता रविवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित इलाहाबाद जिमखाना टेनिस एकेडमी में शुरू हुई। अंडर-12 बालक वर्ग के प्री. क्वार्टर फाइनल में प्रवीर वैभव ने आरव वेदांत को 6-4, तेजस सिंह ने अरिंदम तिवारी को 6-3, जय मौर्य ने एकाग्र को 6-3, श्रीदेव यादव ने वेदांत सिंह को 6-1 और पार्थ जोशी ने रोनिन चौधरी को 6-3 से पराजित किया। अंडर-14 बालक वर्ग में पार्थ जोशी ने यश यादव को 6-1, तेजस सिंह ने वैश्विक को 6-2 एवं विशेष शुक्ला ने मोहम्मद इब्राहिम को 6-2 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। अंडर-16 बालक वर्ग के प्री. क्वार्टर फाइनल में पराशर चौधरी ने निवान यादव पर 6-3, वेदांश लोहा...