भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू में ओल्ड कोर्स पार्ट वन के सब्सिडियरी विषय की परीक्षा गुरुवार से से शुरू हो गयी। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि तीन केंद्रों पर हो रही परीक्षा के पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुआ है। इस परीक्षा में करीब 1500 विद्यार्थी शामिल हुए और ये परीक्षा सात दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद प्रैक्टिकल विषय की परीक्षा शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...