पटना, दिसम्बर 16 -- साइबर अपराधियों ने दीघा निवासी के खाते से दो लाख 23 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में पीडित ने 11 दिसंबर को साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है। अपराधियों ने इनके मोबाइल पर 4 सितंबर को पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज किया। इसमें लिखा गया कि गुगल पर रिव्यू करना होगा। इसमें आप सप्ताह में 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं। इन्हें इसके बाद गुगल पर रिव्यू कराया और बैंक एकाउंट के साथ यूपीआई नंबर लिया। उन्हें बोला गया कि आपको पैसा भेजने के लिए यह जरूरी है। बदमाश ने पहले उनके यूपीआई पर 120 रुपए भेजा। इसके बाद 200 रुपए वापस करने को कहा गया। इस तरह से पैसे का आदान-प्रदान होने लगा। पीड़ित के खाते से धीरे-धीरे दो लाख 23 हजार रुपए निकल गए। उन्हें एक भी पैसा वापस नहीं मिला। ऑनलाइन टैक्सी बुक करने के नाम पर 96 हजार की ठगी साइबर अपराधियो...