गाजीपुर, नवम्बर 6 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव के निवासी युवक से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 90 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अरविन्द सिंह यादव निवासी ग्राम देवैथा मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। इसी दौरान उनके फोन पर पार्ट-टाइम जॉब का एक विज्ञापन आया। विज्ञापन पर क्लिक करते ही वे टेलीग्राम के एक चैनल पर पहुंच गए, जहाँ उन्हें अलग-अलग ऑनलाइन टास्क पूरा करने का लालच देकर तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल Rs.90 हजार जमा करा लिए गए। लाभ न मिलने पर जब अरविन्द को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। उन्होंने अपील की कि किसी भी अ...