प्रयागराज, जून 23 -- शहर के एक युवक ने पार्ट टाइम जॉब के झांसे में आकर 2.30 लाख रुपये गंवा दिया। साइबर ठगों ने घर बैठे प्रतिदिन पांच से 10 हजार रुपये कमाने का सब्जबाग दिखाया। ठगी के शिकार होने की जानकारी होने पर जब रुपये वापस करने की मांग की तो जान से मारने की धमकी दी गई। धूमनगंज थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। धूमनगंज के उमरपुर नींवा अबुबकरपुर निवासी रोहित गुप्ता की तहरीर के अनुसार, उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। इसके बाद फोन करने वाले ने अनुमुला ने खुद को एक कंपनी का एचआर बताया। उसने गूगल में जाकर रेस्टोरेंट का रिव्यूव कर पांच स्टार रेटिंग देने पर रोजाना पांच से 10 हजार कमाने का ऑफर दिया। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क दिया गया। पहली बार में एक हजार जमा करने पर 1300 रुपये मिला। फिर य...