प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। साइबर ठगों ने युवक से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर एक लाख 60 हजार रुयपे ठग लिए हैं। पीड़ित ने कीडगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ओडी फोर्ट निवासी शशांक शुक्ला ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात नंबर से पार्ट टाइम जॉब का मैसेज मोबाइल पर आया। उसे कुछ काम देकर कुछ रुपये का भुगतान किया गया है। जिसके बाद टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़कर साइबर ठगों ने विश्वास में लिया। कुछ समय बाद उसके खाते से एक लाख 60 हजार रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफार्मर होने का मैसेज आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...