गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर चिरंजीव विहार निवासी व्यक्ति से तीन लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने शुरूआत में ऑनलाइन कार्य कराकर पैसे दिए और फिर मोटे मुनाफे का लालच देकर प्रीपेड टास्क के नाम पर रकम हड़प ली। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। चिरंजीव विहार सेक्टर-सात में रहने वाले हिमांशु का कहना है कि उनके पास अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर था। प्रतिक्रिया देने पर उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। उनसे कहा गया कि उन्हें ऑनलाइन दिया कार्य पूरा करना होगा, जिसके बदले में उन्हें पैसे मिलेंगे। शुरूआत में उन्होंने टास्क पूरे किए, जिसके बदले में उन्हें कमीशन भी मिला। इसके ब...