पीलीभीत, जून 17 -- पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवती से 3.33 लाख रुपये की ठगी कर छह खातों में रकम ट्रांसफर करा ली। इस मामले में थाना बारादरी में छह खाता धारक समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। सैनिक कॉलोनी की गली नंबर एक में रहने वाली डिंपल दुबे का कहना है कि 19 मई को रिया शर्मा नाम की युवती ने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज किया और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कर रुपये कमाने का ऑफर दिया। वह उसके झांसे में आ गईं और फिर टेलीग्राम के जरिये उनसे कई खातों में रकम जमा कराई गई। इसमें विकास की आईडी पर 995 रुपये, देवेंद्र की आईडी पर 12 हजार, रविंद्र की आईडी पर 25 हजार, रामप्रकाश की आईडी पर 50 हजार और किसी राकेश के खाते 2.10 लाख रुपये जमा करा लिए। एक अन्य व्यक्ति धर्मेंद्र की आईडी पर भी 35 हजार रुपये जमा कराए गए। ठगी का अहसास होने पर उन्...