गुड़गांव, मई 14 -- साइबर अपराध: गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने पार्ट टाइम काम का झांसा देकर युवक से दस लाख 86 हजार 617 रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव जमालपुर निवासी मनोज यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास राजमिस्त्री के नाम से पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर मिला। ऑफर को स्वीकार करने के बाद एक एजेंट ने संपर्क किया। उसके बाद उनको एक कंपनी की जमीन और प्रॉपर्टी को प्रमोशन करने का काम दिया गया। उसके बाद जालसाज ने पहले टास्क के नाम पर सबसे पहले 66 हजार 629 रुपये का निवेश किया गया। उसके बाद चार लाख 61 हजार जमा करवाने के लिए बोला गया। दो दिन में इंतजाम करने के बाद रुपये जमा किए गए। जालसाजों ने कई बार में कोई न कोई बहाना बनाते हुए दस लाख 86 हजार 617 रुपये की ठगी कर डाली। जा...