लखनऊ, मई 21 -- दोस्तों संग पार्टी मनाने गए 30 वर्षीय सुमित सिंह पर आशियाना इलाके के न्यू गड़ौरा में तीन दिन पहले कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वह घायलावस्था में नाले में पड़े मिले थे। इलाज के लिए उन्हें कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार रात मौत हो गई। बड़े भाई ने अज्ञात के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक सुमित के बड़े भाई अमित ने बताया कि वह वृंदावन कालोनी सेक्टर सात में रहते हैं। 17 मई को उनका रिसेप्शन था। अगले दिन भाई अपने दोस्त रोशन का फोन आने पर पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था। रात रोशन, सुमित, शिवम और कुछ अन्य लोग आशियाना के न्यू गड़ौरा में थे। वहां सुमित को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा और फिर नाले में फेंककर चले गए। इसकी जानकारी पुलिस द्वारा मिली थी...