झांसी, नवम्बर 27 -- झांसी। संवाददाता सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिमरधा बांध के पास गुरुवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि युवक बुधवार को अपने साथियों के साथ पार्टी करने गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी निवासी अनमोल अपने साथियों के साथ बुधवार को पार्टी मनाने सिमरधा बांध गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई। लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनमोल का शव सिमरधा बांध के पास मिला है। घटनास्थल पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शव को कब्जे में ले लिया गया है। अनमोल के साथियों को हिरासत में लेकर पू...