हजारीबाग, जुलाई 10 -- हजारीबाग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आगामी मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के मद्देनजर जिले के सभी मतदान केंद्र की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया। इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी से शशि कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के राजेश कुमार, भाजपा के जयनारायण प्रसाद, भाकपा के गणेश कुमार सिटू, कांग्रेस के शैलेन्द्र यादव, राजद के हीरामन यादव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...