गंगापार, अगस्त 24 -- आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकर्ता शक्ति केंद्रों पर बैठक कर संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में रविवार को तीन शक्ति केंद्रों जिसमें थानापुर, पाली, चिरौड़ा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए फूलपुर के मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ कमेटी पन्ना प्रमुख और सभी जो पार्टी को मजबूती प्रदान कर सके ऐसे लोगों की सूची तैयार रखें जिससे उनके अनुभव का लाभ लिया जा सके। बैठक में रामचंद्र चौरसिया, डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा, पवन कुमार शुक्ला, शिव बाबू केसरवानी, मूलचंद पाल, राजेश चौरसिया, राम सुधार बिंद, दीनानाथ पटेल, राजेंद्र भारतीय, लालमणि चौरसिया, अनिरुद्ध सिंह पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...