पटना, जनवरी 20 -- पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल संगठन की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है, बल्कि युवा शक्ति पर पार्टी के अटूट विश्वास का भी प्रतीक है। कहा कि आज का यह क्षण संगठन और राष्ट्र दोनों के भविष्य के लिए आशा, विश्वास और नवचेतना से परिपूर्ण है। युवा नेतृत्व के जरिए पार्टी की विचारधारा को नई ऊर्जा मिलेगी और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...