बांदा, जून 30 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव लामा निवासी अनिरुद्ध सिंह के मुताबिक, शाम करीब सात बजे बेटा ऋषभ सिंह घर से दुकान सामान लेने गया था। तभी गांव का ही संतोष यादव व कुंज बिहारी ने शराब के नशे में बेटे को रोककर शराब व मुर्गा पार्टी करने के लिए दो हजार रुपये मांगने लगे। बेटे के रुपये देने से मना करने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बेटा गुहार लगाते हुए जान बचाकर घर के अंदर घुसा तो वह दोनों भी घर में घुस आए और बेटे को पकड़कर मारपीट करने लगे। परिजनों ने ललकारा तो दोनों तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...