मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- मोतिहारी। पार्टी के बहाने घर से बुलाकर चचेरे भाई रामाकांत कुमार (20) की हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस ने रविवार को चचेरे भाई सुभाष समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बेलबनवा मोहल्ले स्थित पुलिस क्लब के समीप परित्यक्त भवन से शव बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सुभाष ने दो शागिर्दों के साथ मिलकर शुक्रवार रात रामाकांत की तकिया से मुंह दबाकर व तावा से हमला कर हत्या कर दी। बाद में उसी की बाइक से शव को परित्यक्त भवन में फेंक दिया और बाइक नेपाल में बेच दी। रामाकांत पताही थाना क्षेत्र के रतनसायर गांव का रहनेवाला था। वह गांव में भूंजा व फास्ट फूड की दुकान चलाता था। कहा जा रहा है कि बाइक चोरी के सिंडिकेट में रामाकांत की हत्या की गई है, जबकि परिजनों का कहना है कि सुभाष के परिव...