मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वसं। विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित जिला जदयू पूरे जिले में सदस्यों की संख्या बढ़ाने को अभियान चलाएगा। इसकी रूपरेखा तय करने को गुरुवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में 13 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है। इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों के अलावा जिले से प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक के प्रमुख बिंदु जिले में पार्टी को और मजबूत करने के लिए इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। साथ ही सदस्य बढ़ाने के लिए किस तरह के कार्य किए जा सकते है, उसकी भी चर्चा करते हुए जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...