लखनऊ, जून 25 -- आयकर की टीम ने ताज में सर्वेक्षण किया लोग टुकड़ों में लाखों रुपये का कर रहे भुगतान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कैश में भुगतान के इनपुट पर आयकर की इंटेलिजेंस एवं क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन टीम बुधवार को गोमती नगर स्थित ताज होटल पहुंची। देर शाम तक आयकर टीम का सर्वेक्षण जारी रहा। आयकर सूत्रों के अनुसार टीम को इनपुट मिला है कि होटल में बड़े पैमाने पर लोग कैश भुगतान पर पार्टी कर रहे हैं। काला धन सफेद करने के लिए इसमें पार्टी आयोजित करने वाले का विवरण नहीं होता। दो लाख या इससे ज्यादा कैश में भुगतान नहीं किया जा सकता है। ऐसे में कई लोग 1 लाख 99 हजार 999 रुपये तक का भुगतान कर के पार्टी कर रहे हैं। कुछ लोग अपने बिल टुकड़ों में बनवा रहे हैं। आयकर इंटेलिजेंस को इसका इनपुट कुछ माह पहले मिला था। इसके बाद आयकर के अधिकारियों ने रेकी शुरू की। इनप...