गंगापार, जनवरी 30 -- सपा के पीडीए पखवाड़ा अभियान के तहत पार्टी कार्यालय बेदौं में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में बड़ी संख्या में जुटे सपाइयों ने रणनीति बनाई।इसके पूर्व लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डा.उमेश चंद्र यादव ने सपा सरकार के कार्यकाल में दलित, गरीब, पिछड़े, किसान समेत सभी वर्गों के उत्थान के लिए चलाए गए कार्यक्रमों का जिक्र किया। उन्होंने भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और तानाशाही वाली सरकार की संज्ञा दी। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने बाबा साहब द्वारा संविधान की रचना में जो योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने सभी से समय रहते नही सोचा तो आपका आस्तित्व खतरे में...