लखनऊ, अप्रैल 18 -- लखनऊ। कैसरबाग कोतवाली में महिला ने पार्टनरशिप का झांसा देकर 39 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने बिना बताए खाते से रुपये निकाले और मुनाफे में हिस्सा भी नहीं दिया। कृष्णानगर निवासी भावना के पति अंकुर ने कैसरबाग ख्यालीगंज निवासी राहिल हक के साथ पार्टनरशिप में बाइक का बिजनेस शुरू किया था। पार्टनरशिप में मुख्य रूप से भावना को शामिल किया गया था। पीड़िता के मुताबिक आरोपित राहित ने बिना बताए खाते से करीब 13 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। पार्टनरशिप के वक्त तीन लाख रुपये हर साल मुनाफा देने की बात भी कही थी। भावना के मुताबिक राहिल ने करीब 39 लाख 17 हजार रुपये का हेरफेर किया है। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...