श्रावस्ती, जनवरी 27 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व उनकी पत्नी नीलू शर्मा ने रविवार को संयुक्त जिला अस्पताल के पास नवनिर्मित पार्क व सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ किया। डीएम ने कहा कि यह पार्क स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा तथा आसपास के लोग भ्रमण कर इसका आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पार्क में भिनगा के नाम से एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिसमें तिरंगा भी लगाया गया है। यह सेल्फी प्वाइंट न केवल जिले की पहचान को बढ़ावा देगा बल्कि पर्यटन को भी प्रोत्साहन देगा। यह पहल युवाओं और पर्यटकों को यादगार अनुभव देने के लिए की गई है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा, ईओ भिनगा अनीता शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...