लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पार्क रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के बगल वाली गली में पिछले 15 दिनों से पेड़ की भारी डाल लटकी हुई है, जिससे राहगीरों को हर समय हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। राहगीरों और वाहन चालकों को रोज़ाना डर के साये में गुजरना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि निगम की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...