लातेहार, नवम्बर 8 -- बेतला प्रतिनिधि । यहां पार्क मेन गेट के समीप सड़कों के किनारे लगी गंदगी का अंबार न सिर्फ वन-विभाग के स्वच्छता अभियान को चिढ़ा रहा है, बल्कि साफ-सफाई के लिए पर्यटकों से वसूले जा रहे सफाई शुल्क के औचित्य पर कई तरह का सवालिया निशान बना रहा है। वहीं पर्यटक समेत मार्ग से गुजरते कई यात्री बेतला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में कूड़े-कचरे का अंबार देख काफी हैरान हैं। लोगों की शिकायत है कि जब विभाग को साफ-सफाई से कोई सरोकार ही नहीं है तो फिर पर्यटकों से सफाई शुल्क वसूलने का औचित्य ही क्या है? इस संबंध में वनरक्षी सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि दूर-दराज से आए पर्यटक उपयोग किए प्लास्टिक के वस्तुओं (प्लेट, थाली, बॉटल, ग्लास, पॉलिथीन आदि) को जहां-तहां फेंक देते हैं। इससे गंदगी फैलना लाजिमी है। ऐसे में प्रभारी कुमार ने...