प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्मार्ट सिटी योजना के तहत पुराना कटरा स्थित बजरंग पार्क का नगर निगम के पर्यावरण विभाग ने 2023 में सौंदर्यीकरण कराया। पार्क में ओपन एयर जिम भी बनाया गया लेकिन आज तक एक भी लाइट नहीं लगाई। भोर में और शाम को अंधेरे के कारण स्थानीय लोग पार्क में जाने से कतराते हैं। स्थानीय निवासी राजेन्द्र जायसवाल ने मंगलवार को जनसुनवाई में नगर निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर पार्क में लाइट लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...