प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बुधवार को रसूलाबाद पार्क के सौदर्यीकरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर के प्रत्येक वार्ड में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण एवं सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण करना है, जिससे आम नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम वातावरण मिल सके। पार्क के बाउंड्रीवाल निर्माण से जहां पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, वहीं सौंदर्यीकरण कार्य से क्षेत्र की सुंदरता एवं उपयोगिता में भी वृद्धि होगी। समारोह में पार्षद मीनू तिवारी, सुरेंद्र यादव, बाल मुकुंद, डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, जेडी. शर्मा, नीरज त्रिपाठी, हिमालय सोनकर, हरीश केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...