आगरा, नवम्बर 14 -- नगर निगम ने शुक्रवार को अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दयालबाग क्षेत्र और मुगल रोड कमला नगर पर दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। दयालबाग स्थित अमर विहार पुलिस चौकी के पास पार्क की दीवार के सहारे पक्का लेंटर डालकर बनाए गए अवैध वाहन गैराज को नगर निगम ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। बीना चंद्रा ने पार्क से सटी दीवार पर लेंटर डालकर एक पक्का कमरा तैयार कर लिया गया था, जिसे वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण को लेकर क्षेत्रीय निवासी अनुराग शर्मा ने शिकायत की थी। निगम ने पहले मौके पर लाल निशान लगाकर निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देश के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। अंततः नगर निगम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से गैराज को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी अवधे...