फरीदाबाद, अगस्त 9 -- बल्लभगढ़। चावला कॉलोनी में पार्क की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर निगम प्रशासन की नींद टूट गई है। कॉलोनी के एक व्यक्ति ने शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने निगम के पार्क की जमीन पर मकान बनाकर कब्जा किया हुआ है। निगम के संयुक्त आयुक्त ने विभाग के पटवारी को अवैध कब्जा खाली करवाने के लिए पार्क की जमीन की नपत करवाने का आदेश जारी कर दिया है। संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने शिकायतकर्ता को भरोसा दिलाया कि यदि पार्क में निगम की जमीन में किसी ने भी अवैध निर्माण किया हुआ हैं, उस जमीन को समय रहते ही खाली करा दिया जाएगा। चावला कॉलोनी के वेद प्रकाश ने निगम प्रशासन को अपनी लिखित शिकायत में बताया कि चावला कॉलोनी में खसरा नंबर-129 में एक पार्क बना हुआ है। पार्क की सरकारी जमीन पर कुछ सालों से एक व्यक्ति ने कब्जा करके मकान बनाया...