मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने शहर की रिहायशी आबादी लाजपत नगर में कुछ लोगों पर प्राचीन धार्मिक स्थल की आड़ में सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि लाजपत नगर में पानी की टंकी के पास एक धार्मिक स्थल है। इसके पास काफी सरकारी जमीन पार्क के नाम पर खाली पड़ी है। धार्मिक स्थल से संबंधित कुछ लोग अब धार्मिक स्थल के नाम पर इस पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक श्रीवास्तव, शिव प्रजापति, जितन प्रजापति, गंगा राणा, शिवम, राकेश, कृष, रोहित, राहुल, रोहित सैनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...