फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता । ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-77 स्थित पार्क एलीट फ्लोर सोसाइटी में बिजली के लंबे कट लगने के कारण निवासियों ने बीपीटीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। गुरुवार दोपहर लगभग 100 लोगों ने सेक्टर- 76 नेक्स्ट डोर बीपीटीपी दफ्तर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। इस बारे में बीपीटीटी के उपाध्यक्ष रोहित मोहन को उनका पक्ष जाने के लिए फोन किया गया और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया, लेकिन पक्ष नहीं मिल सका। निवासी नवनीत ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से 10 से 12 घंटे तक बिजली के लंबे कट लग रहे हैं। इससे निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। जब भी बीपीटीपी प्रबंधन से इसकी शिकायत की जाती है, तो वो लोग मेंटेनेंस का बहाना बता देते हैं। कई लोग आईटी में हैं। जो घर से दफ्तर का कार्य करते हैं, लेकिन 12...